आपणी हथाई न्यूज, भजनलाल सरकार ने बजट 2021-22 की घोषणा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश में 23 अप्रैल को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान छात्रों को रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा के आदेश दिए थे।
अब आगामी होने वाली राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल की परीक्षा तिथियों में हुए आंशिक संशोधन के बाद सरकार ने सीईटी परीक्षा में छात्रों को निशुल्क रोडवेज बस की सुविधा के आदेश जारी कर दिए है।
विभाग की ओर से जारी हुए इस आदेश में साधारण और सुपरफास्ट बसों में राज्य की सीमा के अंदर निःशुल्क यात्रा देने की बात कही गई हैं।
आपकों बता दे कि सीईटी की परीक्षा 25 जिलों में 22,23 और 24 अक्टूबर को होगी। पहले सीईटी परीक्षा की तारीख 23 से 26 अक्टूबर की गई थी। जिसके बाद प्रदेश के शिक्षकों को 25 व 26 अक्टूबर को होने वाले जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में दिक्कत हो रही थीं । अब बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने नई तिथियों की घोषणा कर दी है।