आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान के मुखिया भजनलाल शर्मा इन दिनों जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर गए हुए है। इस बीच पीछे से कोर्ट में एक याचिका दायर हुई है जिसमें भजनलाल को कोर्ट का उल्लंघन करने वाला बताया गया हैं । अब इस मामले को लेकर कांग्रेस भी भजनलाल सरकारपर हमलावर हो गई है।
गुरुवार को एडीजी कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका में करीब 13 साल पहले भरतपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों के मामले में भजनलाल शर्मा को दी गई सशर्त जमानत रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि भजनलाल शर्मा कोर्ट को सूचना दिए बिना विदेश यात्रा पर गए हैं।
अब इसी मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स हैंडल से याचिका के डॉक्युमेंट शेयर करते हुए कहा कि अधिवक्ता सांवर चौधरी ने अदालत में याचिका दर्ज कर बताया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोपालगढ़ दंगों से संबंधित FIR RC/05/SC-III/2011, PS CBI-III, New Dellhi के चल रहे ट्रायल के बीच अदालत की अनुमति के बिना विदेश यात्रा कर अग्रिम जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है।
https://x.com/TikaRamJullyINC/status/1834210350004068412?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1834210350004068412%7Ctwgr%5Eb22bba2a35c2cf8dcf3a196a9bf6c77a7690ea85%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Frajasthan%2Fjaipur-ruckus-on-cm-bhajanlal-sharma-japan-and-south-korea-visit-petition-filed-regarding-gopalgarh-communal-riots-8682486.html
टीकाराम जूली ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बिना अदालत की अनुमति के दक्षिण कोरिया एवं जापान यात्रा पर गए हैं।मुख्यमंत्री स्वयं अगर इस तरह कानून से खिलवाड़ करेंगे तो जनता में क्या संदेश जाएगा ? इस मामले पर मुख्यमंत्री को अविलंब अपना पक्ष स्पष्ट तौर पर रखना चाहिए जिससे सच जनता के सामने आ सके।