आपणी हथाई न्यूज, तिरुपति मंदिर लड्डू केस विवाद से राजस्थान की भजन लाल सरकार सबक लेते हुए बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। राजस्थान का खाद्य सुरक्षा आयुक्तालय अब राजस्थान के सभी बड़े और प्रसिद्ध मंदिरो में लगाए जाने वाले भोग और सवामणि प्रसाद की जाँच करेगा।
राजस्थान के सभी बड़े मंदिरो में 23 से 26 सितंबर तक जाँच अभियान चलाया जाएगा,सभी मंदिरो के प्रसाद और भोग का निरीक्षण और नमूना लिया जाएगा। जाँच में संतुष्ट होने पर भोग /प्रसाद का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस जाँच पड़ताल में भोग की गुणवत्ता के साथ साफ सफाई पर भी गौर किया जाएगा।
राजस्थान सरकार उन मंदिरो को यह छूट भी देगी कि अगर मंदिर प्रशासन खुद ही जाँच की पहल करेगा तो उनके आग्रह को भी स्वीकार किया जाएगा।
मनोज रतन व्यास