आपणी हथाई न्यूज, मंगलवार की रात पोकरण रेलवे स्टेशन के पास मिले एक कागज से प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों सतर्क हो गई। इस कागज़ में रामदेवरा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात ने इस पत्र में लिखा है कि कपड़े के बने घोड़े लेकर आ रहे जातरुओं की जांच कीजिए] उसमें बम हो सकता है। मैं डरते हुए बाथरूम में बैठकर ये लिख रहा हूं। आप लोग , पुलिस को सूचना दो। आतंकी मंदिर को घोड़े में बम रखकर उड़ा सकते हैं। आप लोग चेक कीजिए। एसपी ने बताया कि इस पर्ची के मिलने के बाद खुफिया एजेंसी और पुलिस अलर्ट हो गईं। मंदिर को खाली कराया गया। सभी कपड़े के घोड़ों को मंदिर से बाहर ले जाया गया। ऐसे में माना जा रहा है कि यह किसी की शरारत हो सकती है।
अब मिला जिंदा बम
रामदेवरा मंदिर उड़ाने की धमकी भरे पत्र के बाद बुधवार की सुबह रामदेवरा-चाचा मार्ग पर पैदल यात्रियों को बमनुमा चीज़ दिखाई दी । जानकारी मिलने के मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने इसे जिंदा बम बताया। हालांकि पास में ही सेना फील्ड फायरिंग रेंज है तो सर्वप्रथम इसे युद्धाभ्यास के दौरान काम में लिए गए का हिस्सा माना गया है। बरहाल सेना इस बम की जांचकर इसे डिफ्यूज करेगी।