आपणी हथाई न्यूज, चेन्नई टेस्ट के दूसरे ही दिन टीम इण्डिया ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है, आज समाचार लिखें जाने तक भारत की लीड 311 रन हो चुकी है। तीसरे दिन के पहले सेशन में क्रीज पर ऋषभ पंत और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे है। कल भारत की दूसरी पारी में भी टीम इण्डिया का टॉप ऑर्डर नाकाम रहा। रोहित शर्मा 5, जायसवाल भी 10 रन ही बना सके, कोहली भी 17 रन पर पगबाधा आउट हो गए, हालांकि कोहली आउट नहीं थे, कोहली डी आरएस लेते तो आउट नहीं होते क्योंकि रिप्ले में साफ नजर आया था कि गेंद नें पेड से पहले बैट को छुआ था।
भारत की पहली पारी के जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 149 रनों पर सिमट गई, भारत नें पहली पारी में 376 रन बनाए थे।भारत की ओर से बुमराह नें 4, जड़ेजा -सिराज -आकाशदीप को 2-2 विकेट मिले। कल मैच के चौथे और पांचवे दिन चेन्नई में बारिश के ज्यादा आसार है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा बांग्लादेश को कितना टारगेट देना चाहेंगे, माना जा रहा है आज टीम इण्डिया टी टाइम तक बैटिंग करेंगी और बांग्लादेश को 450 प्लस का स्कोर चेस करने को कहेगी।
मनोज रतन व्यास