आपणी हथाई न्यूज, अगर आज चेन्नई में बारिश नें खलल नहीं डाली तो भारत बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे ही दिन हरा सकता है क्योंकि अभी भी बांग्लादेश को जीत के लिए 298 रनों की जरूरत है और भारत को जीत के लिए महज 4 विकेट की दरकार है।
कल मैच के तीसरे दिन भारत नें तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 285 रनों पर घोषित कर दी। भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शुभमन गिल नें शतक लगाए।
भारत नें बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य दिया था, कल खराब रोशनी के कारण ज़ब खेल समाप्त हुआ तब बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट खोकर 158 रन था। बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल शांतो नें कुछ संघर्ष किया, शांतो फिफ्टी लगाकर अभी भी क्रीज पर जमे हुए है। भारत की ओर से अश्विन नें 4 और बुमराह ,जडेजा नें एक एक विकेट लिया।
मनोज रतन व्यास