आपणी हथाई न्यूज़, मौसन विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी| पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा भी दर्ज की गयी| पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा| राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में तथा सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस बीकानेर में दर्ज किया गया| पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक वर्षा कुशलगढ़ (जिला बांसवाडा) में 74 मिलीमीटर दर्ज की गई|
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में 25 सितंबर से 30 सितंबर तक हलको से मध्यम बारिश हो सकती है। के अलावा भरतपुर, अजमेर एवं जयपुर संभाग के कुछ भागों में 27 से 29 सितंबर के बीच बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर व जोधपुर संभाग में आगामी 4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है।