आपणी हथाई न्यूज़, आज पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर एक गहरा अवदाब (Deep Depression) बना हुआ है इसके आगामी 24 घंटों में लगभग पश्चिम दिशा की ओर (WNW) आगे बढ़ने तथा कमजोर होकर डिप्रेशन बनने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में 18-19 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। कोटा, उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः है शुष्क रहने तथा 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।