आपणी हथाई न्यूज़, मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के ऊपर बना Well Mark Low pressure आज कमजोर होकर लो प्रेशर बन गया है तथा वर्तमान में उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है।
मौसम विभाग के अनुसार उक्त के प्रभाव से पूर्वी राज के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां आगामी 24 घंटे जारी रहने की प्रबल संभावना है। आज जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश तथा धौलपुर, भरतपुर जिलों व आसपास में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में 19 सितंबर से पुनः कमी होने तथा कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है।पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश आगामी 48 घंटों के दौरान होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।