आपणी हथाई न्यूज, बेंगलुरु टेस्ट का आज आखिरी पांचवा दिन है और मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। न्यूजीलैंड को टेस्ट जीतने के लिए 107 रन बनाने है। कल भारत की दूसरी पारी 462 रनों पर सिमट गई।
सरफराज खान ने 150 और ऋषभ पंत ने 99 रन बनाए। भारत पहली पारी के आधार पर 356 रनों से पीछा था।
आज मैच अभी शुरू नहीं हो सका है क्योंकि बेंगलुरु में बीती रात बारिश हुई थी, फिलहाल बारिश नहीं हो रही है और मौसम साफ है लेकिन कल की बारिश के कारण मैदान का आउटफील्ड थोड़ा गीला है, मैच शुरू होने में घंटा भर लग सकता है।
पांचवे दिन कीवी टीम के लिए 107 रन बनाने इतने आसान नहीं होंगे अगर न्यूजीलैंड ने आज जीत दर्ज कर ली तो भारत में कीवी टीम की टेस्ट क्रिकेट में 36 साल बाद पहली जीत होगी।
मनोज रतन व्यास