आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र की दो स्कूलों में लगातार काले जादू करने की दो घटनाएं सामने आने के बाद अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। दरअसल पिछले दिनों नाल क्षेत्र की सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल के कमरे के आगे काला जादू करने की घटना की खबर तेजी से वायरल हुई जिसमें नाल स्कूल के प्रिंसिपल के कमरे के आगे घड़ा, लाल कपड़ा व अन्य सामान रखकर काला जादू किया गया था जिसे बाद में हटा दिया गया यह घटना शांत हुई नहीं की एक बार फिर एक और सरकारी स्कूल में ऐसे ही काला जादू करने की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार गजनेर क्षेत्र की सरकारी स्कूल में काला जादू किया गया स्कूल के अंदर प्रिंसिपल के कमरे के आगे एक मिट्टी के पात्र में नारियल, मोली, भभूत व सिंदूर सहित अन्य सामग्री रखी गई साथ ही प्रिंसिपल के कमरे के ताले को लाल कपड़े से बांधा गया और दरवाजे पर सिंदूर छिड़का गया। स्कूल में हुए इस काले जादू को लेकर स्कूल प्रशासन द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई साथ ही मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भी पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काला जादू की सामग्री वहां से हटाई गई इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि व पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
सरकारी स्कूल में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के चलते स्थानीय लोगों में रोष भी नजर आ रहा है। वैज्ञानिक युग में अंधविश्वास काले ले जादू जैसे क्रियाकलाप सरकारी स्कूल में होना चिंता का विषय है क्योंकि ऐसी घटनाओं का असर बच्चों के मनोविज्ञान पर भी पड़ सकता है। हालांकि जानकारी के अनुसार बच्चों के सामने ही ऐसी चीजों को हटाया गया और बताया गया कि यह केवल अंधविश्वास है।