आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के पुलिस महकमे के नए कप्तान ने अब मैदान में अपने हिसाब की फील्डिंग सजानी शुरू कर दी है। अगर ये फील्डिंग धरातल पर सक्रिय दिखाई दी तो शहर में बढ़ रहे अपराधों में कमी आना तय होगा। हम बात कर रहे है बीकानेर के नए एसपी कावेंद्र सिंह सागर की जिन्होंने अब शहर की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कुछ सिस्टम लागू किये है जो भविष्य में असरदार हो सकते है।
क्या है अब शहर की नई कानून व्यवस्था
शहर में बढ़ रहे अपराधों,तस्करी और अन्य मामलो को लेकर अब शहर की पुलिस ने शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हाइवे मार्गो पर नाकाबंदी कर दी है अब जयपुर रोड़ हल्दीराम प्याऊ, गजनेर रोड़ करमीसर चौराहा, नोखा रोड़ भीनासर नाका, गंगानगर रोड़ बाईपास और पूगल रोड़ ओवरब्रिज पर नाकाबंदी रहेगी, जहां से किसी भी वारदात के बाहर निकला या अंदर प्रवेश किया जा सकता है।
महिला यूनिट के 9 शक्ति दल बनाएं
महिलाओं से छेड़छाड़ रोकने के लिए महिला पेट्रोलिंग यूनिट गश्त की शक्ति टीमों को सक्रिय कर फील्ड में उतारा गया है। शाम को 6 से रात 10 बजे तक सायंकालीन गश्त शुरू की गई है जिसमें पुलिस थानों के एसएचओ खुद अपने-अपने इलाकों में पैदल गश्त करेंगे।
महिलाओं से छेड़छाड़, छीनाझपटी और फब्तियां कसने की घटनाओं को रोकने के लिए महिला पेट्रोलिंग यूनिट के 9 शक्ति दल बनाए गए हैं। इसमें शामिल महिला कांस्टेबल पूरे शहर में स्कूटी पर गश्त करेंगी और बदमाशों पर नजर रखेंगी।
थानों के लिहाज से 29 फिक्स पिकेट्स
एसपी कावेंद्र ने शहर में आमजन की सुरक्षा और अपराधियों में खौफ पुलिस टैग लाइन को धरातल पर लागू करने के लिए शहर अलग अलग थाना क्षेत्रों में 29 जगह फिक्स पिकेट्स लागू किये है। इसी कड़ी में अब सदर थाना क्षेत्र में जूनागढ़ के सामने, भुट्टों के बास वाली गली महिला हॉस्टल के पीछे केके रेस्टोरेंट। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में सोफिया स्कूल तिराहा, नागणेचीजी मंदिर, मूर्ति सर्किल, गौतम सर्किल। गंगाशहर थाना क्षेत्र में गंगाशहर मेन बाजार, पुराना बस स्टैंड, राजकीय करणानी बाउमावि, कोचर सर्किल।बीछवाल थाना क्षेत्र में लालगढ़ रेलवे स्टेशन, इन्द्रा कॉलोनी, गांधी कॉलोनी। कोटगेट थाना क्षेत्र में रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 5 चौराहा, गोगागेट, शार्दुलसिंह सर्किल, फड़बाजार, रानीबाजार चौराहा।
कोतवाली थाना क्षेत्र में जेल रोड, बीकाजी की टेकरी, बड़ा बाजार, मोहता चौक। नयाशहर थाना क्षेत्र में कोठारी अस्पताल, परशुराम द्वार, करमीसर तिराहा और मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में तनेजा स्टोर, पंडित धर्मकांटा के सामने, रामपुरा बस्ती मेन बाजार में तैनात रहेगी