आपणी हथाई न्यूज,महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेन्ज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस., जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री कावेन्द्र सिंह सागर आई.पी.एस., अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर डॉ. प्याीरेलाल शिवराण आर.पी.एस. के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा बीकानेर श्री हिमाशु शर्मा आर.पी.एस. के निकटतम सुपरविजन में दिनांक 19.09.2024 को परिवादी प्रशांत सोनी पुत्र श्रीराम सोनी जाति सोनी निवासी जसरासर ने थाना पर रिपोर्ट दी कि दिनांक 12.09.2024 को वक्त 05.00 एएम पर कस्बा जसरासर में मेरे घर के आगे खडी मोटरसाईकिल होण्डा लिवो डिस्क को तीन अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गये । जिस पर प्रकरण दर्ज किया जाकर थाना स्तर पर श्री संदीप कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी श्री रामावतार सउनि व थाना के मुलाजमानों की टीम गठित कर त्वरित गति से कारवाई करते हुए आज दिनांक 04.10.2024 को वाहन चोरी के मुल्जिमान शेरसिंह पुत्र श्री लीवरसिंह सिकलिकर सिख उम्र 22 साल निवासी उमरटी पुलिस थाना बरला जिला बण्डवानी मध्यप्रदेश, नेपालसिंह पुत्र श्री सरदारसिंह जाति सिकलिगर सिख उम्र 34 साल निवासी दैत्यनगर जिला बडोदरा गुजरात, गुरवीरसिंह उर्फ राहुल सिंह पुत्र धीरसिंह जाति चौहान सिख उम्र 32 साल निवासी बीआरसी गेट प्रभुनगर प्लोट नंबर 121 पुलिस थाना उदना जिला सूरत गुजरात को गिरफ्तार किये गये है। इन मुल्जिमानों के विरूद्व पुलिस थाना बीदासर जिला चुरू में नकबजनी के मुकदमें दर्ज है, उक्त आरोपीगण मध्यप्रदेश व गुजरात के निवासी है जो तालों की चाबियां बनाने का बहाना बना कर दिन में घुम घुम कर सुनें घरों व मोहल्लों की रेकी करते है, फिर रात्रि में मौका पाकर चोरियों को अंजाम देते है, जिनको कल दिनांक 05.10.2024 को पेश अदालत किया जाएगा । मुल्जिमानों से अन्य चोरियों के सम्बन्ध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है ।
गठित टीमः-
1. श्री संदीप कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर।
2. श्री रामावतार सउनि पुलिस थाना जसरासर।
3. श्री मिन्टू कानि 1050 पुलिस थाना जसरासर।
4. श्री ओमप्रकाश कानि 1044 पुलिस थाना जसरासर।