आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिलें में लगातार कुछ सालों में एमडी और स्मैक जैसे खतरनाक नशों की तस्करी का खेल चल रहा है नतीजतन शहर के युवा नशे की राह में अपराध का दामन थाम रहे है। बीते एक हफ्ते में पुलिस ने नशे के बढ़ते अवैध कारोबार पर अंकुश के लिहाज से कुछ प्रभावी कार्यवाहियां भी की है मगर अब भी बड़े मगरमच्छ पुलिस की पहुँच से दूर है।
शुक्रवार को बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने भुट्टो के बास क्षेत्र में एक कार्यवाही कर शकूर अली पुत्र शमसुद्दीन (22) को अवैध नशे स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से करीब 23 ग्राम स्मैक बरामद हुई है इतना ही नही आरोपी के पास स्मैक की तस्करी से कमाए 58 हजार रुपये भी बरामद हुए है।
बरहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच देवेंद्र सोनी उप निरीक्षक को सौंपी है।
आपकों बता दे कि पुलिस ने गुरुवार की एक कार्यवाही में भी जम्भेश्वर नगर और बंगला नगर क्षेत्र के नशा खरीद फरोख्त के आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उससे पहले चौखुटी पुलिया के नीचे भी पुलिस ने एमडी स्मैक जैसे नशा बेचने वाले को गिरफ्तार किया था।