आपणी हथाई न्यूज, त्यौहारी सीजन में इन दिनों ऑरिजिनल ब्रांडेड कम्पनियों का माल बताकर आपके साथ भी धोखा हो सकता है। कुछ ऐसा ही मामला बीकानेर कोटगेट थाने में आया है। बीकानेर चौतीना कुंआ स्थित शांति टावर में नकली माल की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और माल को जब्त करते हुए दुकान संचालक के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई शांति टॉवर की शॉप नंबर 207 में की गई। जहां ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली माल बेचा जा रहा था। पुलिस ने मौके से टाईटन कंपनी की लोगो की 61 हाथ की घड़ी, फास्ट्रैक लोगो की 151 हाथ घड़ी, फास्ट्रैक् के 40 चश्में, इस तरह कुल 252 नग पुलिस ने जब्त किये, जो बड़ी कंपनियों के नाम पर फर्जी है। पुलिस ने सुभाषपुरा मुख्य मार्ग निवासी रोकेन्द्र सिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह बडग़ुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच थानाधिकारी मनोज शर्मा कर रहे हैं।