आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के जिला परिषद कार्यालय ,बीकानेर में राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ ने माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में संघ की प्रमुख मांग राजस्थान के प्रयोगशाला सहायक को प्रयोगशाला शिक्षक नाम देना , बी.टेक कर चुके कार्मिकों को स्नातक के समकक्ष मानकर उन्हें भी डीपीसी में समिलित किया जाना,प्रयोगशाला सहायक ग्रेड प्रथम का केडर बनाकर नए पदों का सृजन किया जाना और साथ ही वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक से डीपीसी हेतु अपने विषय में स्नातकोत्तर और बीएड कर चुके कार्मिकों को उनके विषय अनुरूप व्याख्याता के पद पर प्रमोशन के नए मार्ग खोले जाने और जिस से उन कार्मिकों की अर्जित योग्यता का लाभ शिक्षा में दिया जा सके और आगामी प्रमोशन के लाभ ले सकें। अन्यथा अन्य कार्मिकों के अलावा एक प्रयोगशाला सहायक अपने कार्यकाल में एक ही प्रमोशन वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के पद का प्रमोशन लेकर आजीवन वही रुक जाता है । ज्ञापन को सौंपते वक्त संघ के कार्यकर्ता विनय, शरद आचार्य , अखिल पंचारिया, जतिन सोलंकी , शुभम बिस्सा और शैलेंद्र उपस्थित रहे।