आपणी हथाई न्यूज, ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला बीकानेर द्वारा संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीकानेर आगमन पर संपूर्ण राजस्थान में संभाग स्तर पर आदर्श वेद विद्यालयों की स्थापना एवं प्रत्येक संस्कृत विद्यालय, महाविद्यालय में भारतीय परंपरा अनुसार गणवेश करने व ज्योतिष वास्तु कर्मकांड विषय संस्कृत विद्यालयों में अनिवार्य रूप से पढ़ने के निर्देश जारी करने पर शिक्षा मंत्री का वेदपाठी बटुको द्वारा वेद मंत्रों उच्चारण के साथ तिलक शॉल ,दुपट्टा व पुष्पमाला पहना कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन व स्वागत किया गया।
ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा ने मंत्री जी को धन्यवाद व्यापित किया तथा बीकानेर संस्कृत महाविद्यालय में बंद पड़ी यज्ञशाला का पुनर्निर्माण करवा कर संस्कृत पाठशालाओं में नियमित रूप से यज्ञ प्रारंभ करने की मांग की जिसको तुरंत प्रभाव से मंत्री जी ने स्वीकार करते हुए संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द यज्ञशाला का पुनरुद्धार किया जाए तथा यज्ञ प्रारंभ करवाया जाए क्योंकि विज्ञान कहता है कि देसी गाय का एक बूंद घी यज्ञ में आहुति देने से 1 टन ऑक्सीजन उत्पन्न होती है। जो सभी जीवधारी के लिए बहुत आवश्यक है यदि हम यज्ञ बंद कर रहे हैं तो समाज का बहुत बड़ा नुकसान कर रहे हैं।
इसके साथ ही मंत्री ने संपूर्ण राजस्थान में संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय में यज्ञ प्रारंभ करने के आदेश जारी करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया पाठशाला के उप्राचार्य शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने मंत्री जी को पाठशाला की गतिविधियों से अवगत करवाया और बताया कि राजस्थान का एकमात्र वेद विद्यालय बीकानेर में है जो प्रतिवर्ष भारतीय सेवा में धर्म शिक्षक आरटीजेसीओ की भर्ती में सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्रदान करता है विगत दो वर्षों में 100 से ज्यादा युवा पाठशाला से प्रशिक्षित होकर भारतीय सेना सेवा में सनातन धर्म व देश की रक्षा का कार्य कर रहे हैं मंत्री जी ने पाठशाला की गतिविधियों को प्रशंसनीय बताते हुए वर्तमान युग में भारतीय संस्कृति के पुनरुत्थान हेतु इस प्रकार के वैदिक गुरुकुल आश्रमों की आवश्यकता पर बोल दिया कार्यक्रम में पंडित हरीश पुरोहित पंडित चिरंजीवी जोशी पंडित वेद प्रकाश शर्मा ,रमेश सारस्वत,नारायण प्रसाद शर्मा सहित अनेक वेदपाठी विप्र गण उपस्थित थे।