आपणी हथाई न्यूज, शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर द्वारा पूरे बीकानेर शहर के महाविधालय एवं कोचिंग संस्थानों में अध्यनरत छात्र छात्राओं के पास एबीवीपी कार्यकर्ताओ द्वारा उनके पास जाकर विभिन प्रकार की समस्याओं का अवलोकन किया। प्रांत सहमंत्री मोहित जाजड़ा ने बताया इसी अव्यवस्थाओं विरोध में आगामी 21-10-24 को “छात्र गर्जना “ प्रदर्शन रहेगा जिसकी जानकारी आज वृंदावन होटल में प्रेस वार्ता के दौरान दी गई।
एबीवीपी संगठन की ये है मांगे
1. राजकीय डूंगर महाविधालय के अंदर अस्थाई पुलिस चौकी ( दो महिला पुलिस कर्मी 2 पुरुष पुलिस कर्मी की न्युक्ति की जाए )
2. राजकीय महाविद्यालयों में आने वाले प्रत्येक नियमित विधार्थी को रोडवेज बस व ट्रेन पास बनाकर 50% किराए पर छूट प्रदान करें
3. राजकीय डूंगर महाविधालय की बिल्डिंग रियासत कालीन है और अब गिरने की स्थिति में है तो यूआईटी बीकानेर द्वारा इसका पुन निर्माण किया जाए
4. एमएस कन्या महाविद्यालय का वर्षों से बंद पड़ा छात्रावास पुन खोला जाएं व एमएस गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं के लिए स्थाई रूप खेल ग्राउंड की व्यवस्था की जाएं
5. संभाग का सबसे बड़ा महाविधालय है डूंगर महाविद्यालय जिसमे मौजूद खेल ग्राउंड की बेरीकेटिंग करवाकर प्रशासन द्वारा बेहतरीन तरीके से तैयार किया जाए
6. शहर में चल रही अवैध पीजी यों का निरक्षण किया जाए पीजी संस्थान अत्यधिक किराए का बोझ डाल रहें प्रशासन इस पर सुविधा व क्षेत्र अनुसार एक प्रणाली बनाकर किराया राशि का क्रम निर्धारित करें
7. शहर के अंदर नशा एवं अपराध बढ़ रहा है जिससे माहौल खराब हो रहा भय के कारण विधार्थीयों का पढ़ाई माहौल खराब हो रहा इसलिए शहर में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों के आस पास पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए