आपणी हथाई न्यूज, नगरसेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में संतोषी माता पार्क में गुरुवार से शुरू रामलीला का मंचन लगातार जारी है। श्रीराम कला मंदिर संस्थान के बैनर तले हो रही इस रामलीला में शुक्रवार को राम-लक्ष्मण जन्मोत्सव, सीता जन्मोत्सव , मारीच-सुभाउ दरबार और ताड़का वध जैसी झांकियों का मंचन हुआ। ताड़का के रूप में मंच पर उतरे वरिष्ठ कलाकार अभिराम दत्त गौड़ के स्वरूप को देखकर पार्क में मौजूद बच्चें और महिलाएं एकबारगी आतंकित हो गए। अभिराम गौड़ के निभाये गए इस अभिनय पर दर्शकों की खूब वाहवाही देखने को मिली।
श्रीराम कला मंदिर संस्थान के संयोजक एवं पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी ने बताया कि पहले दिन के मुकाबले आज अच्छी खासी भीड़ रामलीला में नजर आई। उनका उद्देश्य धर्म के प्रचार के साथ मोबाइल की बुरी लत से निजात का भी प्रयास है। जोशी ने बताया कि ताड़का के रूप में अभिराम दत्त गौड़, अग्निदेव में शिवराज जोशी ,बाल राम में हर्षवर्धन मारू, बाल लक्ष्मण में करणवीर मारू, दसरथ में मखन जोशी, विश्वामित्र में कैलाश भादाणी , श्रृंग ऋषि में मनोज भादाणी, मारीच में शंकर प्रजापत, सुभउ में मयंक मोदी, गुरु वशिष्ठ में मदन आचार्य, कैकई में नकुल आचार्य, कौशल्या में साहिल रँगा, सुमित्रा में गोपाल पुरोहित और किशन मोदी ,प्रशांत आचार्य, नवीन बोड़ा, नीलेश चतुर्वेदी, राधे उपाध्याय, गिरिराज पुरोहित, शंकर लाल भादाणी, ललन जोशी जैसे कलाकार अभिनय की भूमिका निभा रहे है।
शुक्रवार को रामलीला मंचन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, रत्तानि व्यास पंचायती ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित महेंद्र व्यास,समाजसेवी और उद्योगपति सुनील तावणीया का राम कला मंदिर संस्थान की ओर से मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया।