आपणी हथाई न्यूज, बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने निर्णायक 224 रनों की बढ़त बना ली है, आज टेस्ट का तीसरा दिन है, अगर बारिश ने बाधा उत्पन्न नहीं की तो टीम इंडिया के लिए बेंगलुरु में हार टालना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
कल भारत की इनिंग महज 46 रनों पर ही सिमट गई और न्यूजीलैंड ने स्टम्पड तक 3 विकेट खोकर 180 रना बना लिए है अगर कीवी टीम आज 300 के स्कोर के पार भी पहुंच जाती है तो भारत के लिए 250 प्लस के स्कोर को ओवर टेक कर फिर 250 और जोड़ने होंगे तभी भारत की इस मैच में 2001 के ऐतिहासिक कोलकाता टेस्ट की तरह वापसी हो सकती है,अन्यथा बारिश की मदद के बिना बेंगलुरु टेस्ट को टीम इंडिया के लिए बचा पाना बहुत मुश्किल होगा।
सनद रहें साल 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन में भारत ने फॉलो ऑन फेस करके ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था, उस मैच में राहुल द्रविड़ ने 180और वी वी एस लक्ष्मण 281 रन दूसरी इनिंग में बनाए थे। हरभजन सिंह ने कोलकाता टेस्ट में कुल 13 विकेट लिए थे।
खबर लिखे जाने तक न्यूजीलेंड 7 विकेट खोकर 271 रन बना चुकी है। क्रीज पर रचिन रविन्द्र (67) और साउथी (13) मौजूद है।
मनोज रतन व्यास