आपणी हथाई न्यूज,नवरात्रि में नगरसेठ लक्ष्मण मंदिर परिसर संतोषी मां का मंदिर रामलीला मैदान में श्रीराम कला मंदिर संस्थान की ओर से आयोजन की छठी रात्रि में सीता हरण का दृश्य दिखाया गया। संस्थान के सदस्य मनोज कुमार भादाणी ने बताया की
सीता संवाद में सीता माता मृग को देखकर संवाद करती है कि मृग ऐसा देखा ना सुना..
जैसा यह सुधड सुलोना है..
देखो तो सर से पांव तलक सारा सोना ही सोना है
राम संवाद बेशक मृग तो बड़ा सुन्दर है अपना आनंद लेता हुआ विचरण कर रहा है। हमारे पास ही तो घूम रहा है।
संस्थान के सदस्य मक्खन जोशी ने बताया की आज के आयोजन भगवान गणेश की आरती से शुरुआत की गई और आज की अतिथि रुद्र न्यूज़ एक्सप्रेस के सम्पादक धीरेंद्र जी आचार्य पत्रकार, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सत्यप्रकाश जी आचार्य, भाजपा महामंत्री मोहन जी सुराणा, राजेश जी छंगाणी, समाजसेवी श्री चंदन अग्रवाल थे । संस्थान के सदस्य घनश्याम उपाध्याय ने बताया कि गणेश जी की भूमिका में नवीन बोड़ा ,राम की भूमिका में गिरिराज जोशी, ललन लक्ष्मण, साहिल रंगा सीता, धीरज आचार्य रावण, कैलाश भादाणी, शुर्णपंखा रवि जोशी, सुन्दरी शुर्ण पंखा, गिरीराज जोशी ,खर मदन आचार्य ,दुषण मयंक मोदी, महामंत्री मारीच शंकर, तंवर जटायु ,हिरण भैरू, जोशी निलेश कुमार चतुर्वेदी आदि अभिनय निभा रहे है। आज सातवें दिन हनुमान प्रगट, बाली-सुग्रीव युद्ध, हनुमान-राम मिलन जैसे दृश्यों का रामलीला मंचन किया जाएगा।