आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि राजस्थान की गहलोत सरकार के कार्यकाल के दौरान 19 में से 17 भर्तियों के पेपर लीक हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा अब तक पेपर लीक के विभिन्न मामलों में 160 से ज्यादा गिरफ्तारी हो चुकी है।
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद अब हर कोई यही पूछ रहा है कि सरकार और पूरे प्रशासन को यह पता है कि 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे तो फिर कठोर कार्रवाई और सख्त फैसले लेने में क्यों देरी की जा रही है। आम जनता का कहना है जब SI भर्ती के बारे में सब कुछ सामने आ गया है तो फिर मंत्रियों की कमेटी बनाने की क्या जरूरत है, सीधे SI भर्ती को रद्द करने के आदेश क्यों नहीं दिए जा रहें है।
देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि जब पेपर लीक की पुख्ता जानकारी और सबूत मिल जाए तो युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए नए सिरे से पेपर को पुनः करवाना ही एकमात्र विकल्प रह जाता है, देखना होगा भजन लाल सरकार 17 लीक पेपर केस में कितनी जल्दी और कितनी कठोर कार्रवाई कर पाते है।
मनोज रतन व्यास