आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान की कांग्रेस सरकार के समय फोन टेप कांड हुआ था। उस समय के सीएम अशोक गहलोत और उनके ओएसडी लोकेश शर्मा की इसी मामलें को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही है। गुरुवार को पूर्व सीएम ओएसडी शर्मा ने दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को इस मामलें से जुड़े सबूत सौंप दिए है। जिसमें पेन ड्राइव, लैपटॉप और मोबाइल जैसे सबूत हैं । इस एक्शन के बाद माना जा रहा है कि पूर्व सीएम गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं ।
लोकेश शर्मा ने एक बार फिर दोहराया है कि सीएम के ओएसडी होने के नाते ही उन्होंने ऑडियो टेप पूर्व सीएम गहलोत को सौंपे थे। हालांकि गहलोत ने सबूत नष्ट करने को भी कहा था लेकिन नष्ट नही किये गए।
लोकेश शर्मा का आरोप है कि सीएम रहते गहलोत ने उनका उपयोग किया। लोकेश शर्मा ने इस बात को भी नकार दिया कि उनका यह बयान भाजपा या कांग्रेस के किसी नेता के दबाव में दिया गया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले दिनों में क्राइम ब्रांच इन सबूतों के आधार पर पूर्व सीएम गहलोत पर क्या एक्शन लेगी।