आपणी हथाई न्यूज, भजनलाल सरकार को प्रदेश में कमान संभाले करीब 10 महीने हो रहे है । इन दिनों सरकार प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार और मजबूती के चलते अधिकारियों के तबादले कर रही है। भजनलाल सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए राजस्थान में 341 नायब तहसीलदार और तहसीलदार के तबादलों की सूची जारी की है।
बात करें बीकानेर जिलें की तो जारी हुई सूची में बिहारी लाल रैगर को लोहावट फलोदी से बज्जू लगाया गया है। वही महेंद्र सिंह को दौलाराम बाजिया के स्थान पर पूगल तहसीलदार लगाया गया है। श्रीडूंगरगढ़ में तहसीलदार के रिक्त पद पर राजवीर को लगाया गया है। बीकानेर जिलें मैं तहसीलदार के पद पर नियुक्त रामेश्वर लाल गढ़वाल को नावां डीडवाना-कुचामन भेजा गया है। वही विनोद कुमार को बाबूलाल के स्थान पर लूनकरणसर लगाया गया है। अनिरुद्ध देव पांडे को रिक्त पद पर संभागीय आयुक्त कार्यालय में भेजा गया है। वही मदन लाल को भू प्रबंध अधिकारी के तौर पर बीकानेर लगाया है वही कुलदीप मीणा को श्रीडूंगरगढ़ भेजा गया है।
विपिन शर्मा को एसडीएम कार्यालय लगाया है। वही नोखा में तहसीलदार के पद पर कार्यरत नरसिंह को नागौर भेजा गया है।इसी तरह जसरासर से सुरेश का तबादला पाटोदी बालोतरा किया गया है। सनी भाम्भू को यूआईटी बीकानेर से दातारामगढ़ सीकर भेजा गया है।