आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान के उदयपुर शहर में एक आदमखोर लेपर्ड पिछले एक महीने से आम लोगों को परेशान कर रहा था। स्थानीय लोग लेपर्ड के आतंक से भयभीत थे, लेपर्ड ने पिछले एक महीने में दस लोगों को हमला कर घायल कर दिया था, लेपर्ड इंसानो के साथ मवेशियों को भी अपना शिकार बना रहा था।
वन विभाग की टीम लगातार लेपर्ड के मूमेंट्स को ट्रेस कर थी,आज लेपर्ड को वन विभाग की टीम ने उदयपुर के मदार इलाके में एक लेपर्ड गोली मार दी, लेपर्ड के डर और आतंक से उदयपुर वासियों को आज राहत मिली है। हालांकि वन विभाग ने ये पुष्टि नही की है कि मारा गया लेपर्ड आदमखोर लेपर्ड ही था।मनोज रतन व्यास