आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले साल रीट 2025 का आयोजन करवाएगा,रीट परीक्षा एक चरण में होगी या दो चरणों में होगी, इस पर संशय बना हुआ था, क्योंकि राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रीट भर्ती परीक्षा के लिए समीक्षा की बात कही थी।
अब प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियो ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रीट परीक्षा के पैटर्न में फिलहाल कोई बदलाव नहीं होगा, पात्रता परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होगी और फिर मेरिट के आधार पर थर्ड ग्रेड शिक्षकों की नियुक्ति होगी।
अब जब रीट परीक्षा दो चरणों में होगी तो अभ्यर्थी यह भी जान ले कि पात्रता परीक्षा से लेकर नियुक्ति तक के प्रोसेस में कम से कम एक साल का वक़्त तो जरूर लग जाएगा। रीट की परीक्षा के अलावा जल्द ही नई फर्स्ट ग्रेड और सेंकड ग्रेड परीक्षा के नोटिफिकेशन भी जल्द आने की पूरी संभावना है। इन दोनों परीक्षाओं को RPSC करवाता है और इनका एक ही पेपर होता है (Gk+ subject) इसलिए भले ही रीट पात्रता परीक्षा जनवरी में हो जाए लेकिन पहले फर्स्ट ग्रेड और सेंकड ग्रेड परीक्षा की प्रकिया पूर्ण होगी और हो सकता है कि नियुक्ति भी पहले फर्स्ट ग्रेड -सेंकड ग्रेड के युवाओं को मिल जाए।
मनोज रतन व्यास