आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर सीनियर चैंपियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता में मास्टर उदय कल्ब के 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ । क्लब के सचिव शंकर बोहरा ने बताया कि मास्टर उदय क्लब में के 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ जो जयपुर मे 19 तारीख को प्रतियोगिता मे पहला मैच खेलेगी क्लब के Nis कोच नारायण बिस्सा ने बताया कि क्लब से श्रवण व्यास, भविष्य शर्मा, गौतम बिस्सा, यस यस व्यास, भुवनेश बिस्सा,वरुण नारायण, रामेश्वर व्यास प्रतियोगिता में चयन हुआ है क्लब के शिव शंकर जागा, पंडित महेंद्र व्यास, जेपी व्यास,संतोष कुमार रंगा, मनीष स्वामी, शिवकुमार जोशी, महेश बोहरा, कवर लाल, भंवरलाल, शिवकुमार, किशन बोहरा, Nis कोच गोकुल जोशी, उमाशंकर जोशी, श्याम हर्ष, नारायण सुथार,सदन पुष्करणा, पंकज सुथार, आशुतोष पुरोहित, बालमुकुंद पुरोहित, गजेंद्र सिंह, गौरी शंकर पुरोहित, मुकेश व्यास, ब्रह्मदेव पुरोहित, देवांश पुरोहित, cp बोहरा, शंभू रंगा, बृजमोहन, नरेंद्र नारायण, दुर्गा शंकर जितेंद्र डूंगर रंगा, प्रेम रंगा गणेश रंगा ने शुभकामनाएं प्रेषित की।