आपणी हथाई न्यूज, कल से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए हर टेस्ट मैच बहुत अहम हो जाता है,क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है जो बेहद चुनौतीपूर्ण रहने वाली है।
कीवी टीम भारत में पिछले साढ़े तीन दशक से एक अदद टेस्ट मैच तक नहीं जीत पाई है। सीरीज की रणनीति के बारे में कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि टेस्ट क्रिकेट में भी फिजूल की डॉट बॉल खेलने की जरूरत क्या है, अगर गेंद मारने वाली है तो हमारे बल्लेबाज प्रहार करेंगे।
गंभीर ने कहा कि हम पॉजिटिव क्रिकेट खेलेंगे और तेज रन बनाएंगे। न्यूजीलैंड की टीम हाल ही में श्रीलंका से उनके घर में 0-2 से हार कर आई है, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लॉथम के लिए भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना और जीतना बेहद मुश्किल रहेगा।
मनोज रतन व्यास