आपणी हथाई न्यूज, न्यूयार्क के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट ने एक आदेश में कहा है कि 2020 से 2024 के बीच एक भारतीय सोलर कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कनाडा के एक संस्थागत निवेशक के साथ मिलकर भारतीय सरकारी अधिकारियों कक रिश्वत देने की साजिश रची। इस साजिश का उद्देश्य भारतीय सरकारी संस्थाओं के साथ लाभदायक और सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबन्धों को सुनिश्चित करना था।
अमेरिका की न्यूयार्क फेडरल कोर्ट ने अडानी समूह के मालिक गौतम अडानी सहित 8 लोगों पर 21 हजार करोड़ रुपये (250 बिलियन डॉलर) की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप लगाए है। इस मामलें में गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी,विनीत इस जैन,सौरभ अग्रवाल,रंजीत गुप्ता,साइरिल केबेनिस,रूपेश अग्रवाल,दीपक मल्होत्रा पर रिश्वत के आरोप लगाए गए है।
इस खबर के सामने आने के बाद आज प्री ओपन सेशन में अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया। अमेरिका में ये मामला इसलिए दर्ज हुआ है क्योंकि प्रोजेक्ट में अमेरिका के निवेशक का पैसा लगा था और अमेरिकी कानून के तहत उस पैसे को रिश्वत के रूप में देना कानूनन जुर्म है।