आपणी हथाई न्यूज, जिले के नाल थाना क्षेत्र के कावनी गांव में आपसी विवाद के चलते चाकूबाजी हुई और इस मामलें में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार राजूराम सारण पुत्र किशनाराम निवासी करमीसर, कावनी गांव में अपने खेत में परिवार के साथ सो रहा था। इस बीच उसके ताऊ कुम्भाराम ,कुम्भाराम के बेटे सहीराम व देवीलाल से विवाद हो गया,विवाद इतना बढ़ा की आरोपी कुम्भाराम और उसके बेटों ने चाकू मारकर राजू को मौत के घाट उतार दिया। वही इस हमले में मृतक राजू के पिता किशनाराम और माँ रामप्यारी भी गंभीर चोटिल हुए है जिनका इलाज पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर में जारी है।
घटना के बाद नाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।