आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के गंगा शहर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक मामला दर्ज हुआ है जिसमें एक युवक के साथ अर्धनग्न कर मारपीट कर वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है ।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक के चाचा महेंद्र कुमार मेघवाल ने अपनी रिपोर्ट में दर्ज कराया है कि प्रशांत पुत्र दिनेश कुमार यादव ,पवन पुत्र काशीराम ,दीपक पुत्र नंदकिशोर यादव, हैप्पी यादव, शेर सिंह यादव जय किशन पुत्र घेवरचंद नाई ने मिलकर 6 नवंबर की सुबह उसके भतीजे पियूष मेघवाल से रुपए मांगे, रुपए नहीं देने पर उसे पकड़ कर कमरे में ले गए और जबरन शराब पिलाई इतना ही नहीं अर्धनग्न कर मारपीट भी की और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और बेहोशी की हालत में उसे छोड़कर चले गए ।
मामले को लेकर गंगाशहर सीओ पार्थ शर्मा ने वीडियो सामने आने के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं मिली