आपणी हथाई न्यूज,अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य व स्वच्छता का एक सेमिनार रखा गया, जिसमे डॉ. शैफाली दाधीच को बुलाया गया । जिसमे कक्षा 5 से 11की छात्राओं को शामिल किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में सरस्वती पूजन किया तथा स्कूल प्रिंसिपल सैनूका हर्ष ने डॉ. दाधीच का स्वागत किया फिर डॉ. दाधीच ने पीपीटी द्वारा बच्चो को मासिक धर्म में होने वाली समस्याओं के बारे में तथा उनसे जागरूक रहने के बारे मे बताया छात्राओं के साथ उनकी माताओं को भी सेमिनार में शामिल किया गया । इसके पश्चात सभी माताओं और छात्राओं ने डॉ. दाधीच से कई प्रश्न भी पूछे जिन्हे वह आम जिंदगी में पूछने से झिझकती है उन सभी प्रश्नों के उत्तर डॉ. दाधीच ने बड़ी सरलता से दिया वह उन्हें समझाया । डॉ. दाधीच ने सभी को बताया कि छात्राओं को पीरियड के दौरान किन-किन बातों की सावधानी बरतनी चाहिए और अपने खान पान में किन – किन चीजों को शामिल करे ।
छात्राओं को पीरियड के दौरान कई सावधानी बरतने की नसीहत दि। छात्राओं को कपड़े की बनी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। छात्राओं को यह भी बताया की सैनिटरी पैड को थोड़े समय बाद बदले नही तो स्किन के लाल होने दाने होने और इन्फेक्शन का खतरा रहता है । ये सेमिनार छात्राओं व माताओं के लिए काफी लाभदायक रहा अंत में वाइस प्रिंसिपल साक्षी बजाज ने डाॅ. दाधीच का धन्यवाद ज्ञापित किया तत्पश्चात उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।