आपणी हथाई न्यूज,बीकानेर के फोटो स्कूल में आग उस वक्त अपरा तफरी मच गई जब भूकंप से ध्वस्त हुए हिस्से से चीख पुकार की आवाज सुनाई दी। दरअसल यह एक मॉक ड्रिल का हिस्सा था जिसमें आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल कर तैयारी का जायजा लिया गया। आपको बता दे मॉक ड्रिल एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें काल्पनिक तरीके से किसी दुर्घटना को घटित किया जाता है और फिर उस दुर्घटना पर काबू पाया जाता है।
इसी सिलसिले में आज फोर्ट स्कूल में एक मॉक आयोजित की गई इस दौरान भूकंप के झटकों से प्रभावित फोर्ट स्कूल में आपदा प्रबंधन टीम ने अभियान चलाकर हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया और घायल बच्चों का रेस्क्यू किया गया। इस दौरान पुलिस के साथ-साथ सिविल डिफेन्स NDRF और SDRF एक्टिव मोड पर रहे। दरअसल सजगता और एक्टिवनेस चेक करने के लिहाज़ से आज की गई मॉक ड्रिल।