
आपणी हथाई न्यूज, स्कूल लेक्चरर और बीकानेर की प्रख्यात चित्रकार हिमानी शर्मा की बीते साल 17 लाख 50 हजार रुपये की अनुमानित कीमत की 5 केनवास पेंटिंग गायब हो गई।
दरअसल मामला साल 2023 का है जिसमें मुम्बई होने वाली प्रदर्शनी में अपने पांच केनवास पेंटिंग्स को फ्रेन्स पैकर्स एंड मूवर्स कोरियर कम्पनी के माध्यम से जयपुर से मुम्बई भेजने की बुकिंग करवाई थी। इसके लिए 3 हजारेल सर्विस चार्ज का भी अग्रिम भुगतान कर दिया बावजूद वो पेंटिंग्स उस प्रदर्शनी में नही पहुँच पाई।


नतीजतन हताश निराश हिमानी अपने बच्चों के साथ बीकानेर लौट आई लेकिन फिर भी आज की तारीख तक अद्भुत व अद्वितीय कलाकृतियों की झलक उन्हें दोबारा देखने को नही मिली है, कहने का मतलब है कि अब तक उनकी ये पेंटिंग्स उन्हें वापस नही मिली है।
इसी वजह से तंग आकर हिमानी ने अपने वकील वीरेंद्र जोशी के माध्यम से उपभोक्ता आयोग में आवेदन किया। इस मामलें में अब आयोग बहस सुनने के बाद सर्वसम्मत होकर आयोग अध्यक्ष माननीय नरसिंह दास व्यास, सदस्य पुखराज जोशी एवं मधुलिका आचार्य ने सम्बंधित कोरियर कम्पनी को 5 लाख रुपये की राशि कलाकार हिमानी शर्मा को पेंटिंग्स के बदले और मुम्बई आने जाने का होटल का किराया,प्रदर्शनी किराया के साथ मानसिक व परिवाद खर्च के बदले सतानब्बे हजार पांच सौ निनानब्बे रुपये भुगतान करने का एक तरफा आदेश सुनाया है।
इस मामलें को लेकर हिमानी शर्मा ने बताया कि वो पेंटिंग्स खो जाने से मन बहुत दुखी है। भावनाओं की कोई कीमत नही लगा सकता। एक कलाकार के साथ धोखा हुआ है ,मुम्बई में बेइज्जती का सामना भी करना पड़ा। बीकानेर के कलाकारों के सम्मान के लिए ये लड़ाई लड़ी है। पेंटिंग्स की कीमत के मुकाबले मिली ये राशि काफी कम है।