आपणी हथाई न्यूज,बॉलीवुड में इन दिनों फ्रेंचाइजी फिल्मों का दौर चल रहा है। इस साल तीन फ्रेंचाइजी फिल्मों स्त्री 2, सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 ने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस बिजनेस किया है। हर निर्माता -निर्देशक अब फ्रेंचाइजी फ़िल्में बनाने की प्लानिंग कर रहा है।
दो दिन पहले ही अक्षय कुमार की सुपरहिट फ़िल्म “सिंह इज किंग ” का नेक्स्ट पार्ट बनाने की घोषणा निर्माता शैलेन्द्र सिंह ने की थी और यह भी कहा कि सिंह इज किंग के नए वर्जन में अक्षय कुमार की जगह रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ को कास्ट करने के बारे में विचार किया जा रहा है।
यह खबर सार्वजनिक होते ही अक्षय कुमार नाराज हो गए और अक्षय की मीडिया टीम के हवाले से यह कहा गया है कि कोई भी उनकी मंजूरी के बिना सिंह इज किंग ब्रांड से छेड़छाड़ नहीं कर सकता है क्योंकि अक्षय भी सिंह इज किंग के सह -निर्माता है।
अक्षय के पास सिंह इज किंग के 50 फीसदी IP (intellectual property rights ) है। अक्षय जब तक अपनी ऒर से NOC नहीं देते है तब तक कोई भी सिंह इज किंग नहीं बना सकता है और अक्षय ऐसा कतई नहीं करना चाहते है क्योंकि अक्षय स्वयं ही सिंह इज किंग ब्रांड को कैश करना चाहते है। अक्षय कुमार के इस स्टैंड से निर्माता शैलेन्द्र सिंह की उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिर गया है।
मनोज रतन व्यास