आपणी हथाई न्यूज, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरसों बाद गुजरात 2002 के दंगो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मोदी ने अपने विचार सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर साझा किए है। मोदी ने लिखा है कि अच्छा कहा गया है,अच्छी बात है कि सच बाहर आ रहा है और इस प्रकार से आ रहा है कि आम आदमी भी इसे देख सकता है।मोदी ने लिखा है कि झूठा प्रचार एक सीमित समय तक ही रह सकता है,आख़िरकार तथ्य सामने आ ही जाते है।
मोदी की यह टिप्पणी एकता कपूर द्वारा निर्मित फ़िल्म ” द साबरमती रिपोर्ट ” के संदर्भ में आई है। फ़िल्म में साबरमती एक्सप्रेस में लगी आग की घटना को बैकड्राप में रखकर फ़िल्म की कहानी बुनी गई है।
द साबरमती एक्सप्रेस फ़िल्म बीते शुक्रवार को ही रिलीज हुई है। फ़िल्म में 12th फेल फ़िल्म से मशहूर हुए अभिनेता विक्रांत मेस्सी की मुख्य भूमिका है, विक्रांत के साथ फ़िल्म में राशि खन्ना और निधि डोगरा की मुख्य भूमिकाएं है।
मनोज रतन व्यास