आपणी हथाई न्यूज, कल से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज का परिणाम बहुत कुछ विराट कोहली की फार्म पर निर्भर है। विराट कोहली पर बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा है कि मुझे लगता है कि विराट कोहली को इस बात का अहसास है कि यह उनके करियर का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है। सौरभ ने कहा कि 36 साल के विराट के लिए यह बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी आखिरी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हो सकती है इसलिए विराट ऑस्ट्रेलिया में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। गांगुली ने कहा विराट 2014 में ऑस्ट्रेलिया में चार और 2018 में एक शतक लगा चुके है, कल से शुरू हो रही सीरीज में विराट जबरदस्त परफॉरमेंस करेंगे, ऐसा मुझे विश्वास है।
मनोज रतन व्यास