
आपणी हथाई न्यूज, युवा टीम इण्डिया ने चार टी टवेंटी मैच सीरीज का पहला मैच कल आसानी से 61 रनों से जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका के डरबन में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। भारत की ऒर से विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आतिशी शतक लगाया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 18वें ओवर में ही 141 रनों पर सिमट गई। 4 मैचो की सीरीज में भारत 1-O से आगे हो गया है, भारत ने साल 2024 में अब तक 22 टी टवेंटी मैच जीत लिए है, जो दुनिया की हर क्रिकेट टीम से ज्यादा है। भारत की ऒर से वरुण चक्रवती और रवि बिश्नोई ने 3- 3 अफ़्रीकी बल्लेबाजो को आउट किया।
मनोज रतन व्यास

