
आपणी हथाई न्यूज,दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश माने जाने वाले अमेरिका में हुए चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने विजय हासिल कर ली है। डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया है। डोनाल्ड ट्रंप की इस जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि,
“मेरे मित्र @realDonaldTrump को आपकी ऐतिहासिक चुनाव जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।”

