आपणी हथाई न्यूज, एक तरफ जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अपनी सरकार के कार्यकाल में 4 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा हर मंच से कर रहें है वही नई निकल रही भर्तियों में पदो की संख्या बहुत कम दी जा रही है। हाल ही में फर्स्ट ग्रेड नोटिफिकेशन में पदो की संख्या सिर्फ 2202 की ही थी जबकि खाली पदो की संख्या निकली भर्ती से कम से कम 5 गुना ज्यादा है।
फर्स्ट ग्रेड की तरह ही सेंकड ग्रेड के लिए भी सिर्फ 2129 पद वित्त विभाग ने स्वीकृत किए है जबकि युवाओं कों कम से कम सेंकड भर्ती 8 से 10 हजार पदो के बीच आने की उम्मीद थी। परसों ही राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नई रीट भर्ती के आवेदन 1 दिसम्बर से शुरू करने का ऐलान किया है लेकिन रीट भर्ती में भी ऐसा लग रहा है कि फर्स्ट ग्रेड, सेंकड ग्रेड की तरह ही कम ही पद आएंगे क्योंकि राजस्थान का शिक्षा विभाग टीचर्स का प्रमोशन नहीं कर रहा है। थर्ड ग्रेड टीचर प्रमोशन का मामला तो सुप्रीम कोर्ट में अटका पड़ा है, बाकी डीपीसी की प्रकिया अरसे से लंबित पड़ी है।
अभी थर्ड ग्रेड के प्रमोशन नहीं होने के कारण सिर्फ साढ़े 14 हजार के करीब ही पद खाली है, ऐसे में नई रीट भर्ती में भी पदो की संख्या उम्मीद से बहुत कम ही देखने कों मिलेगी।
मनोज रतन व्यास