आपणी हथाई न्यूज, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना में नया उद्योग लगाने की फ़ाइल को अप्रूव करवाने की एवज में रिश्वत लेते तीन लोगों को एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा जिलें में एसीबी कोटा टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी महानिदेशक रविप्रकाश मेहरड़ा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित परिवादी ने शिकायत की थी कि पीएम रोजगार गारंटी योजना में 10 लाख के लोन स्वीकृत की फ़ाइल लगाई थी जिसकी एवज में जिला उद्योग केंद्र कोटा के हैंडलूम इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह राजावत के लिए सीए वीनस माहेश्वरी ने 18 हजार रिश्वत की मांग की। शिकायत के सत्यापन के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
इस कार्रवाई में एसीबी टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने बताया कि रिश्वत की राशि लेने सीए वीनस माहेश्वरी के ऑफिस असिस्टेंट समीर अली पहुचा था जिसने 16500 रुपये भी लिए। इस मामलें में अब तक कुल तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है।