आपणी हथाई न्यूज, आज अंडर 19 एशिया कप का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा। मैच सुबह साढ़े दस बजे से दुबई स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपील नीलामी से सुर्खियों में रहे 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी आज का मैच खेलेंगे। वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा था।
इस बीच आज यह फैसला हो जाएगा कि चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा या किसी दूसरे में होगा इस बड़े टूर्नामेंट का आयोजन।
आज आईसीसी की बैठक दो ही मुद्दों पर होगी कि या तो पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन करवाने पर राजी हो जाए या फिर पाकिस्तान को इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी से हाथ धोना पड़ेगा। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और BCCI ने पहले ही कह दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी।
मनोज रतन व्यास