आपणी हथाई न्यूज, सोशल मीडिया और नेशनल मीडिया में युवा महिला आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज सुर्खियों में बनी हुई है। इल्मा अफरोज हिमाचल काडर की अफसर है, इल्मा हिमाचल के बद्दी जगह की एसपी है। इल्मा अचानक अपने घर मुरादाबाद चली गई है और अपना सरकारी आवास खाली कर कथित तौर पर लम्बी छुट्टी पर चली गई है।
इल्मा की पहचान एक ईमानदार और सख्त प्रशासक की रही है। इल्मा ने अगस्त में हिमाचल के कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी का 75 हजार रुपए का चालान कर दिया था, तब से विधायक और इल्मा के बीच तनातनी चल रही है।
कांग्रेस विधायक ने इल्मा को विधानसभा विशेषाधिकार अधिकार का नोटिस भेजकर यह आरोप लगाया कि बद्दी की एसपी उनकी जासूसी कर रही है। इल्मा ने बद्दी में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रखा है, विवाद की असल जड़ यही है और अब परेशान होकर हिमाचल की कांग्रेस सरकार से पूरा सहयोग न मिलने के कारण इल्मा लम्बी छुट्टी पर चली गई है, जिसके कारण पूरे देश में हल्ला मच गया है।
इल्मा एक साधारण किसान परिवार से आती है, पिता का 14 साल की उम्र में निधन होने के बाद माँ ने इल्मा को पढ़ाया, दिल्ली से स्नातक के बाद स्कॉलरशिप हासिल कर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की, अमेरिका में मोटी तनख्वाह का जॉब ठुकरा कर सिविल सेवा की तैयारी की और भारत में 217वी रैंक हासिल की और आज राजनीति के कारण इल्मा अपने घर मुरादाबाद लौट गई है।
मनोज रतन व्यास