आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में बीते सप्ताह सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है। अब मौसम के इस बदलाव के साथ ही दिन में भी हल्की ठंड बढ़ गई हैं । बात करें बीते 24 घण्टों की तो बीकानेर, चित्तौड़गढ़, अजमेर ,कोटा और सिरोही जैसे जिलों के तापमान में गिरावट महसूस हुई हैं।
मौसम विभाग की माने तो अगले चार पांच दिनों में ठंडी हवाओं का दौर जारी रहेगें। वही विभाग ने ऐसा अनुमान लगाया है कि इस बार की सर्दी अपने पिछले सालों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
आने वाले दिनों में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के चलते आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज होगी। लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और सुबह शाम की ठंडी हवाओं से सतर्क रहने की सलाह दी है।