आपणी हथाई न्यूज,चंद्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, कानपूर एवं आईएससीए द्वारा आयाजित बेस्ट प्रेक्टिस की प्रथम कान्फ्रेंस में राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर की बेस्ट प्रेक्टिस को प्रथम संस्थागत एवार्ड द्वारा सुशोभित किया गया। दो दिवसीय कान्फ्रेंस की अध्यक्षता चंद्रशेखर आजार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार सिंह, यूपी पीसीसी सदस्य डाॅ. ए.के वर्मा एवं नेपाल के प्रो. एस. श्रेष्ठ विशिष्ट अतिथि रही।
राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर को बेस्ट प्रेक्टिस बी. आई. आर.सी में विभिन्न विषयों के विषय-विशेषज्ञ सामूहिक प्रयास द्वारा एक विषय व चर्चा कर निष्कर्ष निकालते हैं। यह नवाचार परिकल्पना सभी द्वारा सराही गई। आज एवार्ड का साइटेशन डूंगर काॅलेज प्राचार्य डॉ राजेंद्र पुरोहित को सौंपा गया। उन्होंने इस अवॉर्ड पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि डूंगर महाविद्यालय की लीगेसी में यह उपलब्धि मील का पत्थर साबित होगी ।
इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर कच्छवाहा, डॉ विक्रमजीत, डॉ दिव्या जोशी, डॉ राजा राम, जीसी आर सी प्रभारी डॉ हेमेंद्र भंडारी , डॉ जाटोलिया उपस्थित थे। यह अवॉर्ड डॉ नरेंद्र भोजक फाउंडर डायरेक्टर बी आई आर सी को कानपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में दिया गया।डॉ भोजक वहां आमंत्रित मुख्य वक्ता तथा विशिष्ट अतिथि थे।