आपणी हथाई न्यूज, मंगलवार को सुबह नागौर के बाराणी-गोगोलाव सड़क पर कंटेनर-डंपर के बीच लगी आग में दो चालको की मौत के बाद बीकानेर के अर्जुनसर-पल्लू मार्ग पर अचानक एक ट्रक में आग लगने का मामला सामने आया है।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट से भरे इस ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई और कुछ ही देर में आग भड़कने लगी। हालांकि बड़ा हादसा होता उससे पहले ट्रक में सवार लोग बाहर निकल आए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई । जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दी गई।