आपणी हथाई न्यूज, शनिवार की सुबह बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ नेशनल हाईवे पर झंझेऊ गांव के पास कार और बस की आमने-सामने भिड़ंत से एक पति-पत्नी की मौत हो गई इस हादसे में एक दंपति घायल हो गए ।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार या हादसा सुबह कोहरे के चलते हुआ कार में सवार अजय अपनी पत्नी वह अपने मित्र एवं उसकी पत्नी के साथ कर में सवार होकर बीकानेर आ रहे थे इस दौरान कर के सामने बस आने से भिड़ंत हो गई।
मृतक हरियाणा के निवासी बताये जा रहे है इनमें एक पुलिस का जवान और एक महिला को डॉक्टर भी बताया जा रहा हैं। बरहाल हादसे में घायल हुए दंपति का उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।