आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर के कोलायत थाना क्षेत्र में आज एक सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत में एक महिला सहित 3 लोगों की मौत हो गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा कोलायत के गड़ियाला फांटे के पास हुआ जहां एक तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार ये लोग मजदूरी के लिए जा रहे थे।मृतकों की पहचान दियातरा निवासियों के रूप में हुई है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया जा रहा है।