आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिले के नोखा तहसील के जोरावरपुरा क्षेत्र एयरफोर्स में तैनात लाडले गौरीशंकर की मौत की खबर से हर कोई सन्न हैं। दरअसल गौरीशंकर खाती इन दिनों दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात था जहां अचानक गौरीशंकर को ब्रेन हेमरेज हो गया। इस हादसें के बाद गौरीशंकर को दिल्ली के RR अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान गौरीशंकर का निधन हो गया। गौरी शंकर के पार्थिव शरीर को नोखा लाया जा चुका है। आज 10 बजे के बाद अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। इस घटना के बाद पूरे नोखा क्षेत्र में मातम पसरा है।