आपणी हथाई न्यूज, धर्मनगरी बीकानेर में श्री श्री 1008 श्री उदयगिरि जी महाराज के समाधि परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है । कार्यक्रम संयोजक आशुतोष पिंटू हर्ष ने बताया कि 4 जनवरी को अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन होगा वही 5 जनवरी को माल थाली महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सुनील हर्ष, आशुतोष (पिंटू)हर्ष ,शरद कुमार, मुकेश कुमार ,रौनक पुरोहित ,के लाल जोशी, अमित हर्ष ,किशन हर्ष, नर्सिंग किराडू अनिल हर्ष रवि हर्ष एवं ललक्ष्मीनारायण हर्ष आदि मौके पर मौजूद रहे।